दुस्साहस: तीन थानों की पुलिस के सामने लुटेरा रुपये छीनकर भागा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: वैसे तो चोर और पुलिस का बहुत पुराना रिश्ता है या यूं कह लीजिए कि चोली दामन साथ है। लेकिन इसके बावजूद भी शहर में चोर पुलिस का यह खेल कुछ ज्यादा ही गहरा गया है। वैसे तो पुलिस बहाना बना देती है कि मौके पर हर जगह पुलिस मौजूद नहीं रह सकती। लेकिन आज जो वाकया लोहिया अस्पताल के शवगृह के पास देखा गया वह वाकई में पुलिस की बखिया ही उधेड़ने वाला था। तीन थानों की पुलिस की मौजूदगी में एक लुटेरा लोहिया अस्पताल में खड़े वृद्व से रुपये छीनकर भाग खड़ा हुआ। हालांकि बाद में मौजूद लोगों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। जमकर पिटायी करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
थाना मेरापुर, थाना मउदरवाजा व शहर कोतवाली की पुलिस मेरापुर के ग्राम देवसनी के मृतक राजू के पोस्टमार्टम को लेकर खड़ी थी। लोहिया परिसर में उस दौरान तकरीबन दो दर्जन से अधिक पुलिस बल मौजूद था। लेकिन उसी समय अचानक ले ले पड़ गयी। वहीं खड़े सियाराम नाम के एक व्यक्ति की जेब में अचानक झपट्टा मारकर पक्कापुल निवासी विक्की पुत्र रियाज भाग खड़ा हुआ। इसको देखकर मौके पर मौजूद अन्य कई लोग उसके पीछे पकड़ो-पकड़ो चोर कर भाग खड़े हुए। अचानक आस पास के लोग भी सक्रिय हो गये और काफी दूर दौड़ाकर लोगों ने चोर विक्की को पकड़ लिया और फिर जमकर जूता पंझार कर दिया। जिसे देखो वह बस उस चोर पर बुरी तरह से मारपीट करने के लिए टूट पड़ा। लेकिन मारपीट के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। लोगों का जब मारपीट करने के बाद जी भर गया तब तक पुलिस भी पहुंच गयी। बाद में चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी विक्की ने बताया कि वह गाड़ी मैकेनिक का काम करता है। उसने रुपये नहीं चुराये लोगों ने आरोप गलत लगाकर मारापीटा।