फर्रुखाबाद: शुक्रवार को सम्पन्न हुई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रवेश परीक्षा में कुल 11145 पुरुष अभ्यर्थियों में से 1246 ने परीक्षा छोड़ दी वहीं दूसरी पाली में 716 महिला अभ्यर्थियों में से 143 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहीं।
शहर क्षेत्र के 21 इंटर कालेजों में आईटीआई प्रवेश परीक्षा सुबह की पाली में 9 बजे से लेकर 11 बजे तक, दोपहर की पाली में दो बजे से लेकर चार बजे तक महिला अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई आईटीआई प्रवेश परीक्षा कुल 11145 अभ्यर्थियों में से 1246 पुरुष व 716 महिलाओं में से 143 छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के दौरान दोनो पालियों में प्रशासनिक अधिकारी सघन चेकिंग अभियान चलाते रहे। पुलिस ने भी तलाशी में हाथ बंटाया। आईटीआई प्रवेश परीक्षा देने आये कुछ छात्र प्रवेशपत्र न मिल पाने से अंत तक भटकते रहे लेकिन बाद में वापस लौट गये।
आईटीआई प्रधानाचार्य के एम सिंह ने बताया कि 1246 लड़के व 143 लड़कियों ने ने परीक्षा में भाग नहीं लिया। श्री सिंह ने कहा कि अभ्यर्थियों के परीक्षा न देने का कारण उनका अपना व्यक्तिगत मामला है। आईटीआई की तरफ से उन्हें कोई असुविधा नहीं होने दी गयी।