मकान हथियाने को लेकर भाई ने भाई का घर फूंका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर बगीचा निवासी राकेश जाटव के सगे भाई रामदीन जाटव ने मकान हथियाने के चक्कर में पहले अपनी भाभी के ऊपर मिट्टी का तेल डाला और बाद में उसके घर में घुसकर आग लगा दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पीड़ित राकेश जाटव ने बताया कि वह कन्नौज में एक लकड़ी की ठेली पर काम करता है। उसका बड़ा भाई रामदीन जाटव राजगीरी करता है। काफी वर्षों पहले राकेश ने नरायनपुर बगीचा में जमीन खरीदी थी। रामदीन जाटव के कोई बच्चा नहीं था। वह अपनी पत्नी ऊषादेवी के साथ ही रहता था। रहने की दिक्कत देख राकेश जाटव ने रामदीन को अपने मकान में थोड़ी सी जगह लिखित पढ़त में दे दी। जिसमें रामदीन अपनी पत्नी के साथ रह रहा था।

राकेश जाटव अक्सर कन्नौज ही रहता था। घर पर उसकी पत्नी राजदेवी और पांच बच्चे राजीव, राजन, सुषमा, रत्नेश व लक्ष्मी रह रहे थे। रामदीन ने अपनी रिश्तेदारी से दो बच्चे एक लड़का व लड़की गोद ले लिये। घर में बारिश हो जाने पर रामदीन की नजर राकेश की जमीन पर पड़ गयी। राकेश ने बताया कि रामदीन अक्सर राकेश के परिजनों से मारपीट कर जमीन हथियाने का प्रयास करने लगा। बीती रात राकेश की पत्नी राजदेवी घर के बाहर लगे नल से पानी भरने गयी तो रामदीन ने पहले राजदेवी के साथ मारपीट कर दी और उस पर मिट्टी का तेल डाल दिया। जिसकी शिकायत जब राजदेवी ने कोतवाली में की तो इससे खिसियाये रामदीन जाटव ने अपने भाई राकेश के घर में घुसकर आग लगा दी और घर में ताला डालकर फरार हो गया। आग की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची व जैसे तैसे आग बुझाई। मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गयी।

राकेश ने बताया कि आग लगने से उसके घर में रखे तकरीबन 6 हजार कीमत की लकड़ी के अलावा अनाज व अन्य सामान जला है।