फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दीनदयाल बाग के ग्रामीणों से आवास विकास फीडर के जेई राकेश कुमार द्वारा ट्रांसफार्मर के लिए रिश्वत मांगने पर ग्रामीणों ने मंगवालर को जेई के घर का घेराव कर दिया। मौके पर पहुंचे जेई ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया।
विदित हो कि शहर क्षेत्र के ग्राम दीनदयाल बाग में पिछले पांच दिनों से ट्रांसफार्मर फुक गया था। भयानक गर्मी से परेशान ग्रामीणों ने जेई राकेश कुमार से बात की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जेई ने ट्रांसफार्मर बदलने के लिए पांच हजार रुपये मांगे। लेकिन हम लोगों ने जैसे तैसे चार हजार रुपये कर लिये। चार हजार रुपये में जेई ट्रांसफार्मर बदलने को तैयार नहीं थे। इस बात से परेशान ग्रामीण अपनी समस्या लेकर जेई राकेश कुमार के घर नेकपुर कला पहुंच गये और हंगामा शुरू कर दिया।
जिस समय ग्रामीण जेई के घर पर हंगामा कर रहे थे तब जेई राकेश कुमार दूध लेने घर से बाहर गये थे। वापस आने के दौरान जेई ने अपने दरबाजे पर ग्रामीणों को हंगामा करते हुए देखा तो अधिशासी अधिकारी शहर सुरेश कुमार को मामले की जानकारी दी। सुरेश कुमार ने फतेहगढ़ कोतवाल रूमसिंह यादव को घटना से अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे तीन लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आयी। उधर जेई राकेश कुमार, अधिशाशी अधिकारी सुरेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह को मामले की जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया।
जेई राकेश कुमार ने बताया कि फुके ट्रांसफार्मर के लिए ग्रामीण दबाव बना रहे थे। रात में ही ट्रांसफार्मर बदलने की बात को लेकर हंगामा कर रहे थे। बगैर स्टीमेट पास हुए ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सकता। मैने ग्रामीणों से दूसरे दिन शाम तक ट्रांसफार्मर बदलने की बात कही थी। जिससे इन लोगों को तसल्ली नहीं मिली और तकरीबन एक दर्जन लोग मेरे घर पर हंगामा करने लगे। इसकी सूचना मैने उच्चाधिकारियों को दे दी है। रुपये मांगने की बात बिलकुल बेबुनियाद है।
फतेहगढ़ कोतवाल रूमसिंह यादव ने बताया कि पकड़े गये तीनों युवकों को काफी देर जेई के इंतजार में हम लोग कोतवाली में बिठाये रहे। लेकिन जेई राकेश कुमार मौके पर कोतवाली नहीं पहुंचे। उसके बाद युवकों को छोड़ दिया गया। युवक ट्रांसफार्मर बदले जाने की जानकारी करने जेई के घर गये थे। रुपये लेनदेन की बात जांच के बाद ही पता की जा सकेगी।