फर्रुखाबाद: रिमझिम बारिश के बीच भगवान शिव शंकर के सबसे प्रिय सावन के महीने का कल पहला सोमवार होने की बजह से शहर के सभी शिव मंदिरों में साफ सफाई के साथ-साथ सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं। प्रातः से ही शिव भक्तों की भारी भीड़ मंदिरों में उमड़ने की संभावना जतायी जा रही है। जिसके लिए प्रशासन ने भी कड़े इंतजामात किये हैं।
सावन का सोमवार शिव भक्तों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होता। कल से ही लोग सावन का व्रत प्रारंभ कर मंदिरों में बेल, बेलपत्र, भांग, धतूरा आदि चढ़ाकर भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करेंगे। कांवड़िया गंगा जी से कांवड़ भरकर रवाना होंगे। शहर के रेलवे रोड स्थित प्राचीन पाण्डेश्वरनाथ मंदिर जोकि शहर वासियों के लिए खासी श्रद्धा का स्थान है और शहर का सबसे बड़ा शिव मंदिर होने की बजह से यहां भक्तों की भारी भीड़ लगती है। पूरे सावन के महीने में पाण्डेश्वरनाथ मंदिर के बाहर व अंदर मेले जैसा वातावरण बना रहता है। वहीं सावन के पहले व अंतिम सोमवार को शिव भक्तों की भारी भीड़ प्रति वर्ष लगती है। जिसको देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजामात किये हैं।
सीओ सिटी विनोद कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ की आशंका को देखते हुए पुलिस के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। जिससे किसी भी प्रकार की कोई समस्या आने वाले भक्तों को न होने पाये।