ट्रक व छोटा हाथी की भिड़न्त में दो मासूमों सहित पांच घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद शाहजहांपुर एवं फर्रुखाबाद के बार्डर पर स्थित डबरी पुल के पास ट्रक व टाटा मैजिक (छोटा हाथी) की भिड़न्त में जनपद हरदोई के ग्राम घसे निवासी दो मासूमों सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ग्राम घसे निवासी 45 वर्षीय घायल कुसमा पत्नी अमर कुमार ने बताया कि वह अपने परिजन मनु पुत्र स्वदेश कुमार, विक्की पुत्र बाबूराम, अमन पुत्र स्वदेश, प्रीतम पुत्र राकेश के साथ गंगा स्नान करने घटियाघाट आ रहे थे। तभी अचानक डबरी पुल के पास फर्रुखाबाद की तरफ से शाहजहांपुर की ओर जा रहे अज्ञात ट्रक ने मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसमें बैठे सभी श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये।

गंगा स्नान करने के लिए जो मैजिक श्रद्धालुओं को ला रही थी उसे कुछ ही दिन पहले खरीदा गया था। जिसकी पूजा इत्यादि घटियाघाट गंगा जी पर होनी थी। लेकिन इससे पहले ही मैजिक में ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से टाटा मैजिक भी क्षतिग्रस्त हो गयी। ट्रक को अल्लागंज थाने में खड़ा करवा लिया गया।