प्राइवेट बस की टक्कर से वृद्वा की मौत

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम नगरिया निवासी अनोखेलाल का 10 वर्षीय पुत्र अपनी दादी को दवा दिलाने जा रहा था। रजीपुर मार्ग पर प्राइवेट बस ने वृद्वा को कुचल दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।

नगरिया निवासी स्व0 मैकूलाल की पत्नी रामवती अपने नाती आनंद के साथ साइकिल पर बैठकर रजीपुर दवा लेने जा रही थी। तभी रास्ते में प्राइवेट बस संख्या यूपी 76डी 9041 जोकि छिबरामऊ से रजीपुर वाया जरारी भड़ौसा होते हुए आ रही थी ने उगरापुर के पास आनंद की साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे वृद्वा रामवती की बस से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गयी। आनंद बाल-बाल बच गया। बस चालक ने बस को भगाकर रजीपुर में खड़ी कर दी व स्वयं भाग गया। रामवती की मौत की सूचना परिजनों व पुलिस को दी गयी। कमालगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरवाया। बस छिबरामऊ की बतायी गयी है।