डीएम से आयोग को भिजवा दिया झूठा प्रमाण-पत्र, दबंगों ने दाबीं पर्चियां

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राज्य निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की तर्ज पर इस बार नगरपालिका चुनाव में भी सभी मतदताओं को मतदाता पर्चियों का वितरण प्रशासन द्वारा कराये जाने के निर्देश दिये थे। इस मुद्दे पर आयोग की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अयोग ने मतदान से दो दिन पूर्व जिलाधिकारियों से इस आशय का प्रमाण पत्र मांगा था, जिसमें शतप्रतिशत पर्चियों के वितरण का उल्लेख हो। परंतु दबंग प्रत्याशियों के आगे बीएलओ मजबूर हो गये। पर्चियां छिनवाकर डीएम को शतप्रतिशत वितरण की झूठी रिपोर्ट दे दी। जिसके आधार पर डीएम ने भी अपना प्रमाणपत्र बना दिया। परंतु अब जब दूसरे प्रत्याशियों ने शिकायतें शुरू कर दी हैं तो प्रशासन के होश फाख्ता हैं।
नगरपालिका चुनाव का प्रचार अंतिम दौर में है। कई क्षेत्रों में बी एल ओ कि मनमानी की खबर मिल रही हैं। कई बी एल ओ दबंग उम्मीदवारों के दबाव में आ गए। वार्ड १३ तुलसी नगर से पूर्व सभासद रईस हैदर ने खबर दी है कि भूसा मंडी के मुस्लिम मतदातों की पर्चियां एक दबंग उम्मीदवार ने हड़प लीं। रईस हैदर ने इसकी शिकायत चुनाव अधिकारी से की है। वार्ड-२ विवेकानंद नगर से देवेन्द्र द्विवेदी ने खबर दी है कि गुंजन बिहार कालोनी के १८५ वोट मतदाता सूची से गायब हैं। इन मतदातों ने विधान सभा चुनाव में मतदान किया था। डा। जे एस राजपूत, साधना त्रिपाठी, सर्वेश आदि ने मतदाता सूची में अपने नाम न होने की जानकारी दी है।