चुनाव जीते तो पालिका में विगत 15 वर्षों में हुए घोटालों की जांच तय

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बुधवार को ग्रीन गार्डन में आयोजित सभा के दौरान लुईस खुर्शीद ने नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमितताओं व घोटालों को मुद्दा बनाकर विकास के नाम पर सलमा अंसारी को जिताने की अपील की। इस अवसर पर अहमद अंसारी ने लुईस खुर्शीद व मतदाताओं को आश्वासन दिया कि सरकार से मिलने वाले बजट के एक-एक पैसे का हिसाब जनता के सामने होगा। उन्होंने कहा कि यदि सलमा अंसारी चुनाव जीतती हैं तो नगर पालिका में पिछले 15 वर्षों में हुए घोटालों की जांच जरूरी करायी जायेगी।

कांग्रेस के समर्थन की औपचारिक घोषणा के बाद बुधवार को यहां उनके समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची लुईस खुर्शीद ने कहा कि नगर पालिका फर्रुखाबाद को एक कार्यकाल में 25 करोड़ रुपये का बजट मिलता है। यह बजट सांसद और विधायक निधि से कहीं अधिक है। इस बजट का बंदर बांट करने वाले आज तक नगर पालिका को लूटते रहे। शहर के लोगों को उनके हक की इस लूट से बचाने के लिए ही कांग्रेस ने सलमा अंसारी को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि इस समर्थन के पीछे हमारा न तो किसी से कोई सौदा है, न कोई वादा। हमने तो केवल शहर के विकास के लिए सबसे उपयुक्त और बेदाग प्रत्याशी को जिताने का वीणा उठाया है। उन्होंने कहा कि सरकार से विकास के नाम पर आने वाले बजट का बंदरबांट करना हत्या से भी बड़ा अपराध है और ऐसे अपराधी नगर पालिका को चलाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं है तो लोग जबाब दें कि जिनके पास कारोबार के नाम पर अपनी एक दुकान तक नहीं है वह लग्जरी गाड़ियों के काफिले कहां से लाते हैं, लोग बतायें चार रुपये की ईंट को 13 रुपये में बेचकर विकास का पैसा हड़प कर कहां रखा।

इस अवसर पर कांग्रेस व सपा की संयुक्त प्रत्याशी सलमा बेगम के पति अहमद अंसारी ने लुईस खुर्शीद और मतदाताओं को इस आशय का आश्वासन दिया कि यदि चुनाव जीते तो जनता को एक-एक पैसे का हिसाब दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में नगर पालिका में जो घोटाले हुए हैं उनकी जांच जरूर करायी जायेगी और दोषियों को छोड़ा नहीं जायेगा। सभा के दौरान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष नफीश हुसैन के अतिरिक्त जीतू मिश्रा, विनय मिश्रा, दिनेश अग्निहोत्री, आकिब खां और बोधनलाल एडवोकेट आदि ने भी विचार व्यक्त किये।