शराब के नशे में रोडवेज यात्री की मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बरेली से फर्रुखाबाद आते समय शराब के नशे में धुत्त एक बस यात्री की मौत हो गयी। बस अड्डे उतरते समय साथ में यात्रा कर रहे चाचा को इसकी जानकारी हुई तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गयी। कुछ लोग मौत का कारण लू लगना भी बता रहे हैं।

कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम लुधइया निवासी आछेलाल उर्फ पप्पू पुत्र लालाराम अपने चाचा जयवीर सिंह यादव पुत्र श्रीराम यादव के साथ बरेली रिश्तेदारी में शादी समारोह की दावत खाने गये थे। मंगलवार की सुबह बरेली से शराब के नशे में धुत्त होकर दोनो लोग रोडवेज बस संख्या यूपी 25 एटी1965 पर सवार हो गये। रास्ते में ही किसी समय आछेलाल की किसी प्रकार मौत हो गयी। इसकी जानकारी रास्ते में कन्डेक्टर व उसके साथ यात्रा कर रहे चाचा जयवीर को नहीं लगी। जब फर्रुखाबाद बसअड्डे आकर आछेलाल को उतरने के लिए उठाया तो वह नहीं उठा तो बस चालक अनिल कुमार व कन्डेक्टर प्रदीप कुमार ने भी जाकर देखा। तो पता चला कि युवक जयवीर की मौत हो चुकी थी।

चाचा जयवीर ने कन्डेक्टर व ड्राइवर की मदद से शव को बस से उतारकर स्टेशन पर ही रख लिया तथा घर पर परिजनों को सूचना दी। चाचा जयवीर ने बताया कि गर्मी अधिक होने से बस में किसी समय प्यास आदि लगने पर आछेलाल की मौत हुई है।