बार्ड नम्बर 22 में सभासद प्रत्याशी दिखा रहे मतदाताओं को लालीपाप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में निकाय चुनाव में जहां अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के बीच घमाशान मचा हुआ है वहीं नगर पालिका फर्रुखाबाद के बार्ड संख्या 22 के सभासद प्रत्याशी मतदाताओं को लुभावने लालीपाप दिखाकर वोट हथियाने की जुगत भिड़ा रहे हैं। वहीं मतदाता भी इतने भोले नहीं है वह भी पहले नाली खड़न्जा, पेयजल, बिजली इत्यादि की मांग कर रहे हैं और जगह-जगह सभासद प्रत्याशियों को मतदाताओं की फटकार झेलनी पड़ रही है।

बार्ड संख्या 22 महादेव नगर के पूर्व सभासद अजीत उर्फ राम जी मिश्रा मतदाताओं से यह कहकर वोट मांग रहे हैं कि पहले कार्यकाल में विपक्ष की सरकार होने की बजह से विकास कार्य नहीं करा पाये। अबकी बार वोट देकर जिता दो पूरे बार्ड को चमन कर देंगे। अब मतदाता भी समझदार है ‘सभासद महोदय ने पूरे कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं करा पाया तो अब दुबारा क्या करायेंगे।

वहीं एक कम्प्यूटर सेन्टर संचालक सभासद प्रत्याशी अनुज अवस्थी मतदाताओं को उनके बच्चों को फ्री कम्प्यूटर सिखाने का लालीपाप दिखा कर वोट मांग रहे हैं।

सभासद प्रत्याशी सोनू मिश्रा 22 नम्बर बार्ड से पहले चुनावों में दो बार हार चुके हैं। लेकिन अभी भी इन्होंने हिम्मत नहीं हारी है। लेकिन वह विकास के नाम पर नहीं वल्कि एक जाति विशेष के नाम पर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। इतना ही नहीं सोनू मिश्रा कहते हैं कि उन्हें तो बस दिवाकर समाज वोट देकर विजयी बनायेगा।

सभासद प्रत्याशी आलोक मिश्रा बार्ड के मतदाताओं से मात्र एक मौके की दरकार करते हैं। उनका कहना है कि अभी तक रहे सभासदों ने बार्ड में कोई विकास कार्य नहीं कराया है। मैं पूरे बार्ड में बिजली, पानी इत्यादि की कोई कमी नहीं होने दूंगा।

प्रत्याशी रमेशचन्द्र मिश्रा एक बार सभासद चुनाव हारने के बाद दूसरी बार मैदान में हैं। उनका कहना है कि पहले रहे सभासद को आप लोग भलीभांति देख चुके हैं जिन्होंने रत्ती मात्र भी विकास कार्य नहीं कराये हैं। अबकी बार आप लोग हमें जितायें। हम पूरे बार्ड में विकास कराकर चाक चौबंद कर देंगे।

जानकी शुक्ला पहली बार सभासद पद के लिए चुनाव मैदान में हैं। जानकी शुक्ला का मतदाताओं का कहना है कि हमारी जीत में आपकी जीत है। आप सभी हमें जितायें हम ही बार्ड में विकास की गंगा बहा सकते हैं।

एक ही मोहल्ले कूंचा भवानी दास निवासी चार प्रत्याशी पूर्व सभासद रमा अवस्थी, राम जी मिश्रा, आलोक मिश्रा व रमाशंकर गुप्ता में आपस में घमासान मचा हुआ है। वहीं मतदाताओं को कोई भी प्रत्याशी अच्छा नहीं लग रहा है। प्रत्याशियों को महिला मतदाताओं से द्वार-द्वार पर खरी खोंटी सुनने को मिल रही है। मतदाताओं का कहना है कि पहले बिजली, पानी, सड़क इत्यादि की उचित व्यवस्था करवाओ तब वोट मांगने आना। फिलहाल सभी प्रत्याशी मतदाताओं को लालीपाप दिखाकर लुभाने में लगे हुए हैं।