प्रदेश में सहकारी समितियों का चुनाव 20 जुलाई को

Uncategorized

प्रदेश में सहकारी समितियों की निर्वाचित प्रबंध कमेटी का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के कारण प्रबंध कमेटी चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। इसके लिए कार्यक्रम घोषित किए गए हैं। प्रारंभिक सहकारी समितियों का निर्वाचन 20 जुलाई को होगा।

निबंधक सहकारी समितियां देवाशीष पंडा ने शुक्रवार को बताया कि समस्त प्रारंभिक सहकारी समितियां, अर्बन कोआपरेटिव बैंक (ब्लाक यूनियन एव क्रय-विक्रय समितियों को छोड़कर) के सामान्य निकाय में गठन हेतु प्रतिनिधियों का निर्वाचन 20 जुलाई, 2012, प्रबंध समितियों के सदस्यों का सात अगस्त तथा सभापति, उप सभापति तथा अन्य समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन आठ अगस्त को होगा। पंडा ने बताया कि समस्त सहकारी संघ की प्रबंध समिति के सदस्यों का निर्वाचन 25 अगस्त को तथा सभापति, उप सभापति तथा अन्य समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन 26 अगस्त को होगा। समस्त क्रय-विक्रय सहकारी समितियों की प्रबंध समितियों के सदस्यों का चुनाव 10 सितंबर को तथा सभापति, उप सभापति तथा अन्य समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव 11 सितंबर को होगा। पंडा ने बताया कि समस्त केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार के सामान्य निकाय के गठन हेतु प्रतिनिधियों का निर्वाचन नौ सितंबर को, प्रबंध समिति के सदस्यों का 27 सितंबर को तथा सभापति, उप सभापित एवं अन्य समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन 28 सितंबर को होगा। पंडा ने बताया कि समस्त जिला सहकारी संघ तथा समस्त जिला सहकारी बैंक की प्रबंध समिति के सदस्यों, सभापति, उप सभापति तथा अन्य समितियों का भेजने वाले प्रतिनिधियों की निर्वाचन तिथि 15 तथा 16 अक्टूबर और पांच नवंबर निश्चित की गई है।