कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी पर भाजपा की नजर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गुरुवार को कांगेस प्रत्याशी सबिहा सुल्ताना द्वारा अपना नामांकन वापस ले लिये जाने के बाद अब विभिन्न राजनैतिक दल उन पर डोरे डालने की कोशिशें कर रहे हैं। शुक्रवार को कुछ इसी तरह के प्रयास भाजपा नेता भी करते सुने गये है।

विदित है कि गुरुवार को सबिहा सुल्ताना के नामांकन वापस लेने के बाद उनके पति बाबर खां ने मीडिया से वार्ता के बाद कांग्रेस से अपनी नाराजगी के विषय में बताया था। प्रेस वा्र्ता के बाद उनको सपा समर्थित प्रत्याशी सलमा बेगम के पति अहमद अंसारी ने माला पहना कर गले लगाया था, व अपने कार्यालय लेजाकर उनका सम्मान भी किया था। जहां पर उन्होने सलमा के समर्थन की घोषणा भी की थी। शुक्रवार को प्रात: अहमद अंसारी ने फिर बाबर खां के आवास पर दस्तक दी, व वहीं से चुनावी जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया था। परंतु दोपहर में कुछ भाजपा नेताओं से उनकी भेंट की चर्चाये रहीं। जिससे लगता है कि एक दो दिन में कोई नया गुल भी खिल सकता है।