सलमा घूमेंगी रिक्शे से दयमन्ती जीप चलाएंगी, वत्सला संभालेगी चकला बेलन माला फूल खिलाएँगी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगरपालिका फर्रुखाबाद चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव चिन्ह का आवंटन हो गया है| भाजपा प्रत्याशी का कमल का फूल तो तय था मगर बाकी सबकी निगाहे मिलने वाले चुनाव चिन्ह पर थी| सलमा अंसारी सहित 10 प्रत्याशियो के चुनाव चिन्ह आवंटन में लाटरी डाली गयी| लाटरी में सलमा को रिक्शा मिला| दयमन्ती सिंह को जीप, वत्सला अग्रवाल को चकला बेलन, शशि प्रभा को हथौड़ा, सोनाली गुप्ता को शंख आवंटित हुआ|
अफसाना को सरौता, सरोज को पतंग, कल्पना को रोड रोलर, निर्मला को ईंट, नीतू को फूल और घास और पूनम को अनार मिला है| कमलेश कुमारी को स्कूटर, गुड्डी बेगम को चिकाड़ा, चांदवी सिद्दीकी को आटा चक्की, निशा को कंघा, राजवती को वृक्ष आवंटित किये गये।

वहीं कमालगंज नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए 12 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये। जिनमें भाजपा प्रत्याशी वीना कमल को कमल चुनाव चिन्हं आवंटित किया गया। विनोद को हेलीकाप्टर, सतीश को ईंट, सुषमा को जीप, उर्मिला को चिकाड़ा, उषा को शंख, दिनेश को रिक्शा, बसंत को टाइपराइटर, मिथलेश को रेल का इंजन, रमेश को चकला बेलन, लक्ष्मी को अनार, रजनेश को आटा चक्की चुनाव चिन्हं आवंटित किया गया।

मोहम्मदाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए कुल 15 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हं आवंटित किये गये। उर्मिलादेवी को लड़का_लड़की, उषादेवी को चिकाड़ा, प्रभादेवी को टेबिल फोन, पिंकी को कंघा, संगीता को चकला बेलन, श्यामा को जीप, पूनम को स्कूटर, भारती को फल, सुमन को सुराही, कमलेश कुमारी को वायुयान, मिथलेश को रिक्शा, गंगाजली को अलाव और आदमी, सुशीला को कढ़ाई, श्यामादेवी को उन का गोला, मीरादेवी को आटा चक्की चुनाव चिन्हं आवंटित किया गया।