सपा नेता ने फीता काटकर किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): कमालगंज के ग्राम भड़ौसा में रजा नाइट विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उदघाटन सपा नेता अरशद जमाल सिद्दीकी ने फीता काटकर किया। अरशद जमाल ने विजयी टीम को पुरस्कार भी भेंट किया।

ग्राम भड़ौसा पहुंचकर सपा नेता अरशद जमाल सिद्दीकी ने टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया। कल एम एवी कालेज गुरसहायगंज व टाईगर क्रिकेट टीम नगला दाउद के बीच मुकाबला हुआ। सेमी फाइनल में एच एम एवी कालेज के विजयी घोषित हुए। सपा नेता ने विजयी एचएम एवी कालेज की टीम को एक फ्रिज व 2100 रुपये नगद पुरस्कार दिया।

इस अवसर पर वीआईपी, राजू, हसनैन, पूर्व प्रधान वसीर, नूरुल हसन, जमीर, सादाव बंटी सहित भारी संख्या में क्रिकेटप्रेमी मौजूद रहे।