फर्रुखाबाद: बीते दिन कचहरी में बने हवालात से 8 बंदियों के भागने के बाद जनपद के आला अधिकारी भी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। बुधवार को जिला जेल में कैदियों से पूछताछ करने के लिए जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी, पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी व जिला जज पहुंचे।
जिला जेल के कैदियों द्वारा कचहरी हवालात में पानी व अन्य सुविधाओं को लेकर बबाल किया गया था। जिसको लेकर आला अधिकारियों ने जिला जेल पहुंचकर बंदियों की समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान बंदियों ने शिकायत की कि न्यायालय परिसर में बना बंदी गृह बहुत छोटा है उसे बड़ा करवाया जाये तथा वहां पानी की समुचित व्यवस्था की जाये। फिलहाल आला अधिकारियों को जिला जेल में अन्य कहीं कोई खामी नजर नहीं आयी।
विदित हो कि जब भी कोई कैदी भागने, पेड़ पर चढ़ने, राशन पकड़े जाने, वसूली के समय विवाद होने का मामला सामने आता है तभी जेल प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन व आला अधिकारी तक कुछ दिन के लिए सक्रिय हो जाते है। जब तक एक मामला शांत ही हो पाता है कि दूसरी कोई घटना घट जाती और पुलिस अपने हाथ मलती रह जाती।
हवालात से भागे 8 कैदियों के बारे में अभी तक पुलिस ने कोई भी सुराग नहीं लगा पाया है। जोकि बहुत ही निंदनीय व चिंताजनक बात है कि अपराधी एक एक कर जेल से भाग रहे हैं और पुलिस कुछ कर पाने में अक्षम सी लग रही है।