कुप्पी से लगी आग से छात्रा व महिला झुलसी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज क्षेत्र के मोहल्ला अशोक नगर निवासी श्रीपाल की 35 वर्षीय पत्नी श्यामादेवी, थाना नबावगंज निवासी जलील की 16 वर्षीय पुत्री सज्जो कुप्पी से लगी आग में झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनो को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल श्यामादेवी के देवर राकेश ने बताया कि मेरे भाई श्रीपाल अपने बच्चों के साथ घर की छत पर सो रहे थे और श्यामादेवी घर के अंदर कमरे में सो रही थी। तभी अचानक किसी तरह से चारपाई के ऊपर रखी तेल की जलती कुप्पी के गिर जाने से श्यामादेवी के कपड़ों ने आग पकड़ ली। श्यामादेवी की चीख पुकार सुनकर पति सहित अन्य परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक श्यामादेवी बुरी तरह झुलस चुकी थी। बीती रात तकरीबन साढ़े 9 बजे श्यामादेवी को कमालगंज स्वास्थ्यकेन्द्र में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया।

वहीं घायल छात्रा सज्जो के पिता जलील ने बताया कि सुबह तकरीबन 6 बजे उसकी पुत्री सज्जो कमरे के अंदर रखे कपड़े लेने के लिए गयी। तभी अचानक कपड़ों में जलती कुप्पी से आग लग गयी। चीख पुकार सुनकर सज्जो के भाई बजीर ने जैसे तैसे सज्जो को बचाया। घायल सज्जो को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनो की हालत गंभीर बनी हुई है।