फर्रुखाबाद: खून पसीने से कमाई हुई फसल को जाता देखकर किसानों में रोष व्याप्त है| गडिया फिटर से सब स्टेशन नीम करोरी के किसानों को प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की किसानों को 24 घंटे बिजली देने की बात न काफी साबित हो रही है| बिजली न मिलने से परेशान किसानों ने आंदोलन कर सड़क पर उतरने की धमकी दी है| ये बात किसान यूनियन ने जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कही|
भारतीय किसान यूनियन ने बिजली न मिलने को लेकर जिलाधिकारी मुत्थु कुमार स्वामी को ज्ञापन सौपा| भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि गडिया फिटर से सब स्टेशन नीम करोरी तक विधुत आपूर्ति थप है| किसानों को २४ घंटे में से मात्र ५ घंटे ही बिजली मिल रही है जोकि उनके किसी काम कि नही है| तेज चलती गरम हवाओं से फसल सूख जाती है| और ऊपर से बिजली न होने के कारण सिचाई नही हो पति है जिसके चलते उनके खून पसीने कि कमाई हुई फसल तबहा और बर्बाद हो रही है| जिससे किसानों में रोष व्याप्त है|
किसान यूनियन के साथ आये किसानों ने दम्भ भरते हुए कहा कि अगर बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से न चालू की गयी तो वे आंदोलन करने को बाध होंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी| इस अवसर पर राम बहादुर राजपूत, योगेश राजपूत, आदेश कुमार, माखन सिंह, नेम सिंह, शिव पाल सिंह, शैलेन्द्र राजपूत, आशा राम, विनोद कुमार, स्वदेश कुमार, निर्दोष राजपूत आदि मौजूद रहे|