कायमगंज (फर्रुखाबाद) : नगर पालिका परिषद कायमगंज से अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। वहीं नगर पंचायत शमशाबाद से चार व कंपिल से 8 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे।इस दौरान तहसील परिसर में भारी गहमागहमी रही। कायमगंज के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शालिनी गुप्ता के आरक्षण को लेकर भी मामला काफी गरमाया रहा।
कायमगंज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिये आज चार पर्चे दाखिल किये गये। वही नगर पालिका परिषद कायमगंज के सदस्य पद के वार्ड संख्या 1 से 5 तक के लिये 15 पर्चे दाखिल हुये और 3 नामाकंन पत्रों के सैट प्रत्याशियों ने हासिल किये। वार्ड संख्या 6 से 10 तक के लिये 7 सैट जमा हुये और 5 सैट खरीदे गये। वार्ड संख्या 11 से 15 तक 12 नामाकंन पत्र दाखिल व 3 खरीदे गये। वार्ड संख्या 16 से 20 तक 15 जमा तथा 7 खरीदे गये। वार्ड संख्या 21 से 25 तक 10 नामाकंन पत्र दाखिल किये गये वही उम्मीदवारों ने 4 सैटों की खरीदारी की । पूरे दिन तहसील कम्पाउंड़ पर्चा दाखिल करने और नामाकंन पत्र खरीद ने वालों के साथ आये समर्थको के हुजूम से खचा खच भरा रहा।
नगर पंचायत शमसाबाद के लिये अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने 4 नामाकंन दाखिल किये और 9 सैटों की खरीदारी की गयी।
अध्यक्ष पद के लिये विजय कुमार गुप्ता पुत्र राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ,कृष्णा गुप्ता पत्नी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ,मो शहाब पुत्र शाहिद हुसैन ,नदीम अहमद फारूकी पुत्र मकबूल अहमद फारूकी ने अपने अपने नामाकंन पत्र दाखिल कर दिये है। नगर पंचायत शमसाबाद के 15 वार्डो के लिये शुक्रवार को सदस्य पद के लिये 23 नामाकंन पत्र जमा किये गये और 11 उम्मीदवारों ने खरीदे। अबतक शमसाबाद नगर पंचायत के लिये 55 नामाकंन पत्र जमा हो चुके है। नामाकंन पत्रांे की बिक्री और जमा करने का सिल सिला जारी है।
नगर पंचायत कम्पिल अध्यक्ष पद के लिये 8 नामाकंन पत्र जमा किये गये जिन में विमला देवी पत्नी सीताराम , जगपाल पुत्र जमनादास ,ईनुस पुत्र बाबू ,दयाशंकर पुत्र राधेश्याम ,सुखदेवी पत्नी शिवपाल सिंह ,मुकेश पुत्र पातीराम ,सावित्री देवी पत्नी बेंचेलाल ,और नसीर अहमद पुत्र रशीद अहमद ने अपने अपने नामाकंन पत्र अध्यक्षपद के लिये दाखिल किये। नगर पंचायत कम्पिल के 10 वार्डो के सदस्यपद के लिये 16 नामाकंनपत्र शुक्रवार को दाखिल कियेगये और 4 नामाकंन पत्रों के सैटों की खरीद की गयी।
कायमगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सपा के पूर्व नगर अघ्यक्ष राजीव गुप्ता की पत्नी शालिनी गुप्ता ने अपना नामाकंन पत्र तहसील आकर निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह के समक्ष पेश किया। जिसे औपचारिक्ताओं की पूर्ती के पश्चात निर्वाचन अधिकारी द्वारा ले लिया गया।
प्रारंभ से ही शालिनी गुप्ता का नाम उनके पिछड़ी जात के प्रमाण पत्र को लेकर विवादों में घिर गया था सपा खेमे के ही दूसरे वरिष्ठ नेता ने उनके प्रमाण पत्र को अवैद्य बताते हुये कहा था कि शलिनी गुप्ता कलार जाति की है ही नही जो पिछड़ी जाति में आती है इनके पिता सुरेन्द्र नाथ गुप्ता की जाति महाजन/माहौर वैश्य है जो कि सामान्य जाति के अंतर्गत आती है। आरक्षण को लेकर पिछले तीन दिनों से विवाद गहराया हुआ है।