डीएम से शिकायत का नतीजा, मरीज की लोहिया में मौत, परिजनों का हंगामा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल में बीते 30 मई को पथरी से पीड़ित भर्ती हुई सराय अगहत निवासी महिला रेशमा के परिजनों को जिलाधिकारी से शिकायत करने की कीमत रेशमा की जान देकर चुकानी पड़ी। रेशमा के परिजनों ने बीते दिन ही बाहर से दवा लिखने की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। जिसमें डा0 अनल शुक्ला व डा0 कमलेश शर्मा के खिलाफ जिलाधिकारी ने चार्ज शीट देने को भी कहा था।  सफल आपरेशन के बावजूद हस्पिटल स्टाफ की लापरवाही से शुक्रवार को महिला रेशमा की लोहिया अस्पताल में मौत हो गयी। महिला की मौत के बाद परिजनों ने लोहिया अस्पताल में जमकर हंगामा काटा।

पड़ोसी जनपद एटा के सराय अगहत निवासी रेशमा पत्नी बालकराम को 29 मई को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। डा0 अनल शुक्ला सर्जन की देखरेख  उसका इलाज किया जा रहा था। 30 मई को डा0 अनल शुक्ला ने महिला का आपरेशन कर दिया। आपरेशन के बाद गुरुवार को महिला के परिजनों ने डाक्टर द्वारा बाहर की दवा लिखने के सबंध में दौरो पर आये जिलाधिकारी से शिकायत कर दी थी। आज दूसरे ही दिन हास्पिटल स्टाफ की अनदेखी व लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गयी। महिला की मौत से परिजन भड़क गये और उन्होंने ड्यूटी पर तैनात नर्सों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि नर्सों ने आपरेशन के बाद रेशमा की ठीक से देखभाल नहीं की और जब हम बोतल लगाने या निकालने की बात को लेकर उनके पास जाते थे तो उल्टा वह लोग अपशब्द कहकर भगा देती थीं। परिजनों का हंगामा होते देख लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी गेट के बाहर भारी भीड़ लग गयी। मौके पर पहुंचे आवास विकास चौकी इंचार्ज इन्द्रपाल सिंह ने मामले को जैसे तैसे रफा दफा किया।

शायद यही सोच रहीं होंगी लोहिया अस्पताल की नर्सें की इस तरह के व्यवहार से आगे से कोई भी मरीज लोहिया अस्पताल के डाक्टरों की शिकायत जिलाधिकारी से तो क्या सीएमएस तक से नहीं करेगा। जब जीवन बचाने वाले ही मरीजों जीवन लेने पर तुल जायें तो फिर क्या होगा इस सरकारी स्वास्थ्य तंत्र का…………………