मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): मायावती सरकार में बनवाये गये आदर्श तालाब वर्तमान सरकार में पानी भरवाने की तो बात छोड़ियें दबंगों द्वारा कब्जा करने का पूरा प्रयास चल रहा है। ऐसा ही मामला मोहम्मदाबाद के ग्राम बरारिख का है जिसमें ग्राम समाज की भूमि पर बना तालाब दबंगों द्वारा मिट्टी डालकर बंद किया जा रहा है। जिसका कि गांव वालों ने विरोध भी किया लेकिन दबंग बखूबी जेसीबी मशीन लगाकर एक तालाब से दूसरे तालाब में मिट्टी डलवाकर उसे बंद कर रहे हैं।
ग्राम बरारिख में सालों पुराना तालाब जोकि इस समय सूखा पड़ा था। जिस पर गांव के ही मास्टर राजेन्द्र प्रसाद दुबे व कई अन्य लोगों ने मिलकर कब्जा करने के प्रयास से जेसीबी द्वारा मिट्टी डाली जा रही है। जेसीबी चालक कल्लू से जब ग्रामीणों ने तालाब की खुदाई से मना किया तो उसने बताया कि उसे सत्येन्द्र निवासी बेबर ने मिट्टी खोदने के लिए भेजा है। सत्येन्द्र ही जेसीबी के मालिक हैं। वह तो किराये पर आया है।
बरारिख निवासी रवीन्द्र दुबे व अन्य कई ग्रामीणों ने जब तालाब बंद किये जाने का विरोध किया तो दबंग नहीं माने इस पर ग्रामीण ग्राम प्रधान ओमवती दुबे के पुत्र कमल नरायन के पास पहुंचे तो उन्होंने साफ कह दिया कि मैं ग्रामीणों के खिलाफ कुछ भी शिकायत नहीं कर सकता। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की नालियों से जाने वाला पानी भरने के लिए अन्य कोई स्थान नहीं है। जिससे इस तालाब को बंद नहीं किया जाना चाहिए। लेकिन दबंगों के आगे किसी की एक नहीं चली।
अब देखने वाली बात यह है कि जिस आदर्श तालाब के रख रखाव व पानी भरवाने की सारी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की होती है वही अब अपनी सह से तालाब को बंद करवाने में मदद कर रहा हो तो इस आदर्श तालाब को अब विलुप्त होना ही पड़ेगा और ग्रामीणों को आने वाली बरसात में नारकीय जीवन बिताने को मजबूर होना पड़ेगा।
प्रधान पुत्र कमल नरायन दुबे ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग अवैध करना चाहते थे। वह किस_ किस से बुराई लें फिर भी अवैध कब्जे का काम रुकवा दिया गया है। जेसीबी मशीन भी हटवा दी है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था।