जब मालगाड़ी डिब्बे छोड़ ट्रेक पर दौड़ी तो ड्राइवर के छूट गये पसीने

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : भारत का सबसे बड़ा यातायात का साधन बने ट्रेन सुविधा लगातार दुर्घटनाओ का शिकार हो रही है। आये दिन ट्रेन दुर्घटनाओ से सैकड़ों लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं लेकिन सरकार को बस किराया बढ़ाकर आम जनता की जेब पर डाका डालने से मतलब है उसकी सुविधाओ से कोई लेना देना नहीं है। प्रदेश में ट्रेन हादसों की संख्या बड़ने से तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि ट्रेन सुविधा लगातार पंगु होती जा रही है। जहां एक तरफ अन्य वाहनों पर महंगाई व रोडवेज किराया बढ़ोत्तरी से लोगों का ट्रेनों पर सफर करना बढ़ गया हैं वहीं ट्रेन हादसों में बढ़ोत्तरी से लोग ट्रेन में सफर करते वक्त हादसे के डर सताता रहता है। ऐसा ही एक हादसा आज कायमगंज स्टेशन के निकट चीनी मिल के पास मालगाड़ी से होते_होते बच गया।

 

हुआ यूं कि कासगंज की तरफ से एक मालगाड़ी कानपुर जा रही थी तभी किसी तरीके से कायमगंज स्टेशन के पास चीनी मिल के निकट से ट्रेन गुजर रही थी तभी मालगाड़ी के कुछ डिब्बे छोड़कर ट्रेन चली गयी। यह देख वहां के लोग तो भौचक्के रह ही गये। जब जानकारी गार्ड को हुई तो उसने आनन फानन में ड्राइवर को सूचना दी। ड्राइवर ने यह सुना कि उसके कुछ डिब्बे तो रास्ते में ही छूट गये हैं तो पसीने से तरबतर हो गया। ट्रेन रोक कर स्टेशन मास्टर को सूचित किया गया। ट्रेन को पीछे लाकर लगभग आधा घंटे में डिब्बे दोबारा जोड़े गये। ड्राइवर व गार्ड की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। वहीं यह नजारा देखने वालों की भी भीड़ लगी रही।