मुख्यमंत्री का संसदीय क्षेत्र बना हत्यारों का स्वर्ग, 2 दिनों में 4 हत्यायें

Uncategorized

कन्नौज: प्रदेश के मुखिया अखिलेश यादव का संसदीय क्षेत्र कन्नौज, दो  दिनों से हो रही हत्याओं के चलते दहला हुआ है। लगातार चार हत्याओं ने अपराधियों के बुलन्द हौसलों को दिखाकर ये साबित कर दिया है कि उनके अन्दर कानून का कोई खौफ नही है चाहे वो मुख्यमंत्री का संसदीय क्षेत्र क्यों न हो।

बुधवार को कन्नौज कोतवाली सदर क्षेत्र के खिदरियापुर गांव में खेतो की रखवाले करने तीन लोगो पर अज्ञात बदमाशो ने धारदार हथियार से काटकर दो लोगो की मौके पर ही हत्या कर दी जबकि तीसरा जीवन मौत से लड़ रहा है। दूसरी घटना आज हुई जिसमें कोतवाली गुरसहायगंज क्षेत्र मिरगांवा गांव के पास जीटी रोड स्थित टाटा डोकूमो के टावर पर अज्ञात बदामाशो ने युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। तीसरी घटना कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुई यहा बोगी के अन्दर युवक की लाश मिली उसके शरीर पर चोट के निशान थे। जिससे प्रतीत हो रहा था कि उसकी हत्या की गयी है। दो दिन और चार हत्याओं ने कन्नौज जिले को हिला कर रख दिया है। बेखौफ अपराधियों के बुलन्द हौसलों ने ये साबित कर दिया है कि कन्नौज पुलिस उन पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है।

मोबाइल टावर पर हुई युवक की हत्या के मामले में परिजनों ने बताया कि मृतक वाहिद कल रात टावर पर गया था जब वह आज सुबह घर नहीं आया तो घर वालो ने टावर पर जाकर देखा तो वहां उसकी खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी मृतक वाहिद के गले में गोली मारी गयी थी।

दो दिन में हुई चार हत्याओ के बार में कन्नौज के अपर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव रटा रटा जवाब देते नजर आये। उनका कहना था कि इन हत्याओ का जल्द खुलासा कर लिया जायेगा। वहीं मोबिल टावर में हुई युवक की हत्या के बारे में बताते हुये उन्होने कहा कि युवक की हत्या आशनाई के चलते हुई है। जिस मोबाइल टावर मे उसकी हत्या हुई है वहां से कई आपत्तिजनक चीजों सहित कई कारतूस भी बरामद किये गये है। वहीं कन्नौज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में मिली युवक के हत्या के बारे में कोई भी रेलवे का अधिकारी बात करने को तैयार नही दिखा।