NRHM घोटाला: पैकफेड के पूर्व एमडी वीके चौधरी सीबीआई की गिरफ्त में

Uncategorized

लखनऊ| उत्तर प्रदेश की पिछली बसपा सरकार के दौरान हुए करीब पांच हज़ार करोड़ रुपये के एनआरएचएम घोटाले में शामिल रहे पैकफेड के एमडी पद से निलंबित विपिन चौधरी उर्फ़ वीके चौधरी को बुधवार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की दिल्ली टीम ने गिरफ्तार कर लिया है| इसके साथ ही इस मामले में सीबीआई ने दिल्ली से कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया है| हालाँकि अभी तक उनके नाम सार्वजनिक नहीं किये गए हैं|

यूपी के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने वीके चौधरी पर अपनी कृपा दृष्टि दिखाते हुए उन्हें भण्डार निगम का एमडी नियुक्त किया था लेकिन इस पद पर आसीन होने से पहले ही वीके चौधरी को सीबीआई ने आज गिरफ्तार कर लिया| इससे पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भ्रष्टाचार में लिप्त वीके चौधरी को निर्माण एजेंसी पैकफेड के एमडी के पद से निलंबित कर दिया था लेकिन शिवपाल ने चौधरी पर अपनी कृपा बरसाते हुए उन्हें भण्डार निगम का एमडी नियुक्त कर दिया|

वैसे अगर देखा जाये तो बसपा सरकार में हुए करोड़ों के घोटालों से कराह रही प्रदेश की जनता ने सपा को गद्दी पर इसलिए बैठाया था क्योंकि चुनाव के दौरान उन्होंने वादा किया था कि वह प्रदेश की जनता को भ्रष्टचार से मुक्त कराएंगे लेकिन वीके चौधरी को भण्डार निगम का एमडी बनाये जाने के बाद यह आशा खत्म होती नज़र आ रही है|

वीके चौधरी ने पैकफेड के एमडी पद का दुरूपयोग करते हुए करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित की है|