नामांकन पत्रों की विक्री आफीसर्स क्लब से

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उपजिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी नवीन दिशा निर्देशों के अनुसार नगर निकाय चुनाव के नामांकन पत्रों की विक्री अब आफीसर्स क्लब स्थित निर्वाचन कार्यालय से की जायेगी। निकाय चुनाव के लिए जिलाधिकारी की ओर से व्यय निगरानी एवं प्रचार निगरानी समितियों का गठन कर दिया गया है।

नामांकन के दौरान नामांकन कक्षों में भीड़ के कारण व्यवस्था की दृष्टि से नामांकन पत्रों की विक्री मंगलवार से आफीसर्स क्लब स्थित निर्वाचन कार्यालय से किये जाने का निर्णय लिया गया है। निर्वाचन कार्यालय में नगर पालिका फर्रुखाबाद व नगर पंचायत कमालगंज एवं मोहम्मदाबाद के अध्यक्ष व सदस्य पदो ंके लिए नामांकन पत्रों की विक्री हेतु अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं।

निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के व्यय पर निगरानी के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति में मुख्य विकास अधिकारी व वरिष्ठ कोषाधिकारी को रखा गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्याशियों की प्रचार सामग्री की निगरानी के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में गठित समिति में अपर पुलिस अधीक्षक व मनोरंजन कर अधिकारी के अतिरिक्त सूचना अधिकारी को नामित किया गया है।