फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के सिविल लाइन कालोनी बरगदिया घाट निवासी रिटायर्ड फौजी आर के सिंह भदौरिया की पुत्री ज्योती ने इंटरमीडिएट की सीबीएसई परीक्षा में नम्बर कम आने से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृत छात्रा ज्योती के पिता आर के सिंह ने बताया कि वह आर्मी से कई वर्ष पूर्व रिटायर हो चुके हैं। बड़ा बेटा विनय आर्मी में ही सर्विस कर रहा है। उन्होंने बताया कि रिटायरमेंट के बाद दरियावगंज में सोने चांदी का काम शुरू कर दिया था। जहां वह व उसका छोटा बेटा विपिन बैठता था। ज्योती इंटर मीडिएट में सेन्ट्रल स्कूल की छात्रा थी। ज्योती पढ़ने में बहुत ही होशियार थी।
आज सोमवार को सुबह सभी लोग खाना खाकर अपनी दुकान दरियावगंज चले गये। घर पर सिर्फ ज्योती और उसकी मां रह गयीं। तभी सीबीएसई का रिजल्ट आउट होने की सूचना ज्योती को मिली तो उसने अपने मोबाइल पर ही रिजल्ट देख लिया। इसके बाद वह किसी कैफे पर जाकर मार्कसीट का प्रिंटआउट भी निकलवा कर लायी। ज्योती के गणित में मात्र 33 नम्बर ही आये थे। जिससे क्षुब्ध होकर ज्योती ने अपने कमरे के पंखे में लटककर फांसी लगा ली। फांसी लगाने की सूचना मोहल्ले में जंगल की आग की तरह फैल गयी। ज्योती की आत्महत्या की सूचना उसके पिता आर के सिंह को दी गयी। सूचना मिलने पर एसएसआई हरिश्चन्द्र व एसआई सुरेन्द्र सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और फांसी पर लटकी ज्योती के शव को नीचे उतरवाया। एसआई सुरेन्द्र सिंह ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी।