फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी के निर्देशन में चले लिंजीगंज बाजार में छापेमार कार्यवाही के दौरान पकड़े गये 8 मिलावटखोर व्यापारियों का कोतवाली पुलिस ने आज गुरुवार को चालान कर दिया। चालान पर गये मिलावटखोरों को कचहरी में मुलाकातियों ने जमकर धुनाई कर दी। इतना ही नहीं कचहरी में काले कोट वालों ने भी अपने हाथ साफ कर लिए।
बीते मंगलवार की रात से चले छापेमारी अभियान के दौरान पकड़े गये रामप्रकाश गुप्ता, मोहित गुप्ता, शारिक, अर्जुन पुत्र दुर्गेश, संदीप, ब्रहमाशंकर व कल्लू गुप्ता सहित 9 को पुलिस ने हिरासत में लिया था। पुलिस ने 8 लोगों को नकली पाम आयल, घी बनाने के उपकरण, मिट्टे के तेल, इत्यादि सहित गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
चालान के बाद कचहरी में पहुंचे मिलावटखोर व्यापारियों को मुलाकातियों ने जमकर पीटा। वहां मौजूद काले कोट वालों ने भी मिलावटखोंरो पर हाथ साफ किये। आक्रोषित भीड़ ने गिरफ्तार सभी व्यापारियों की जब धुनाई करना शुरू कर दी तो कचहरी में भारी अफरा तफरी मच गयी।
हंगामा होते देख अभिरक्षा में लेकर गये पुलिसकर्मी दायें बायें हो गये। बाद में सूचना मिलने पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार ने व्यापारियों को सुरक्षित जेल पहुंचा दिया।
बाद में वकीलों की हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया कि मिलावटखोर व्यापारियों का कोई भी केस नहीं लेगा।