मुझ पर कीचड़ उछालने वालों पर हो अनुशासनात्मक कार्यवाही : डा० सरीन

Uncategorized

फर्रुखाबाद : लोहाई रोड स्थित अपने आवास पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में डा0 रजनी सरीन ने कहा कि भाजपा से हमारा निलंबन केंसिल हो गया है। यहां की जो राजनीति है काफी अजीब है। जिन्होंने हमारे ऊपर कार्यवाही करवायी है व मेरे ऊपर कीचड़ उछाला है उन पर भी अनुशासनात्मक कार्यवाही होनी चाहिए।
मैने हाईकमान से दिसम्बर तक ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने का अनुरोध किया है। उसके बाद मैं अपने आगम्य निर्णय लूंगी। उन्होंने कहा कि अभी मैं अमेरिका से लौटी हूं लिहाजा पालिका चुनाव लड़ने का अभी विचार नहीं बनाया है। मेरे साथ राजनीतिक षड़यंत्र किया गया था। इस रानीतिक षड़यंत्र को काफी समय से झेल रही थी।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मेरे पक्ष में इस्तीफा दिया है मैं उनको धन्यवाद देती हूं। उन्होंने कहा कि मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी के हार का कारण उनके परिवार के व्यक्ति हैं।  वार्ता में डा0 मनोज मेहरोत्रा, राघवेन्द्र सिंह राजू मौजूद रहे।