मिलावटखारों पर शिकंजा: पांच दुकानें व दो गोदाम सीज, 7 व्यापारी हिरासत में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मंगलवर रात मारुति में भरकर ले जा रहे मिट्टी के तेल के केन बरामद होने के बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हरकत में आयी पुलिस ने रात भर व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। छापेमारी में व्यापारियों की दुकानों से भारी मात्रा में नकली घी व फार्चून तेल व उसके निर्माण के लिए रखे कनस्तर, लेबल, ढक्कन इत्यादि बरामद किये हैं। पुलिस ने अब तक दो गोदामों व पांच दुकानों को सीज कर दिया है। वहीं 7 व्यापारियों को हिरासत में लिया गया है।

कलान निवासी व्यापारी संदीप गुप्ता सामान खरीदकर मारुति संख्या यूपी 27 एम 5142 से अमृतपुर ले जा रहे थे। पुलिस को शक होने पर मारुति की तलाशी ली गयी। तलाशी में मारुति से खाली व भरे हुए मिट्टी के तेल के पीपे बरामद हुए। इसकी सूचना पुलिसकर्मियों ने पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी को दी। नीलाब्जा चौधरी के आदेश पर व्यापारी संदीप गुप्ता व उसके साथी ब्रहमाशंकर पुत्र झब्बूलाल, शिवप्रताप निवासी कलान शाहजहांपुर से कड़ी पूछताछ की। जिस पर भारी मात्रा में नकली घी बनाने के काले कारोबार का भंडाफोड़ हो गया। पुलिस ने ब्रहमाशंकर के पास से 20 लीटर के 8 केन मिट्टी के तेल के बरामद किये।

इसके बाद लिंजीगंज बाजार में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी में काला कारोबार करने वाले व्यापारी पंकज फरार हो गये। पुलिस ने पंकज के दो गोदाम व एक दुकान सीज कर दिये। व्यापारी रामप्रकाश गुप्ता, मोहित गुप्ता, शारिक, अर्जुन पुत्र दुर्गेश, संदीप, ब्रहमाशंकर व कल्लू गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। रामप्रकाश गुप्ता की दुकान में भारी मात्रा में ढक्कन, पाम आयल बनाने के लिए रखे रैपर आदि मिले। जिससे उनकी दुकान को सीज कर दिया गया। मोहित गुप्ता, शारिक, कल्लू गुप्ता की भी दुकानों से भारी मात्रा में नकली घी, राग घी के लेवल, लोगो, व तेल, तेल बनाने के अन्य सामान को बरामद किया। जिससे इन सभी की दुकानों को फिलहाल सीज कर दिया गया है। ब्रहमाशंकर पुत्र झब्बूलाल के पास से 20 लीटर के 8 केन मिट्टी के तेल बरामद किये हैं। मारुति संख्या यूपी 27 एम 5142 कोतवाली में खड़ी करवा ली गयी है। अर्जुन पुत्र दुर्गेश, संदीप गुप्ता पुत्र शिवप्रताप निवासी शाहजहांपुर कलान को भी कोतवाली में बिठाया गया है।

छापेमारी के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा, खाद्य निरीक्षक मान सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार, इंस्पेक्टर फतेहगढ़, कादरीगेट चौकी इंचार्ज एस के सिंह, महिला थानाध्यक्ष सुभद्रा वर्मा, एसओ थाना मऊदरवाजा हरपाल सिंह व भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।