कमालगंज (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम नगला दाउद के प्रधान फिरोज उर्फ अन्ना पुत्र नौशाद उर्फ नौसे ने अपने सगे सम्बंधियों जोकि जेल में बंद हैं व कुछ दिल्ली में जरदोजी कार्य कर रहे हैं के नाम मनरेगा जॉब कार्ड बनाकर लगभग 20 लाख रुपये का घोटाला किये जाने की बात सामने आयी थी। इसकी शिकायत गांव के ही निवासी अलीदराज खां ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से की थी। जिसकी 14 मई को जांच कराने के आदेश जिलाधिकारी ने दिये थे। लेकिन अब तक न तो कोई जांच करने गांव नगला दाउद पहुंचा है व न ही शिकायतकर्ता को कोई राहत या सुरक्षा दी गयी। जिससे गांव में डर व दहशत व्याप्त है। कभी भी कोई झगड़ा अथवा अप्रिय घटना घट सकती है।
21 मई को जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को शिकायतकर्ता अलीदराज ने अवगत कराया कि प्रधान फिरोज उर्फ अन्ना व उसके समर्थक उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई भी जांच करने के लिए गांव में नहीं पहुंचा है। आज सोमवार को जांच के लिए एसडीएम आने की सूचना पर पूरे दिन नगला दाउद में सनसनी रही।
अलीदराज ने प्रार्थनापत्र में बताया कि प्रधान फिरोज ने अपने सगे सम्बंधियों के मनरेगा में जॉब कार्ड बनाकर व फर्जी मस्टर रोल भरकर लगभग 20 लाख का घोटाला किया है। जिसमें उन्होंने अपने सम्बंधी सराफत खां, बाबर, अनीस, जीशान, दिलशाद, सोएब, सलमान उर्फ संजय, नाजिम उर्फ फिरदौस पुत्रगण नौशाद जोकि दिल्ली में जरदोजी कारखाना चलाते हैं का जॉबकार्ड बनाकर फर्जी भुगतान करा लिया गया है। वहीं प्रधान के सगे भाई इशरार उर्फ इसराइल पुत्र नौशाद उर्फ नौसे जोकि जिला कारागार में 14 महीने से गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही के तहत बन्द है तथा राजू पुत्र अलाउद्दीन गुन्डाएक्ट में वांछित चल रहा है को भी मनरेगा मजदूर दर्शाकर फर्जी मस्टर रोल भरकर भुगतान निकाल लिया गया।
अलीदराज ने जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच कर दोषी प्रधान के खिलाफ कार्यवाही कराने की गुहार लगायी है। वहीं ग्राम प्रधान व उसके दबंग साथियों से उसकी सुरक्षा करने की भी मांग की है।