वेतन न मिलने से कताई मिल कर्मचारियों ने प्रर्दशन कर ज्ञापन सौंपा

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : उत्तर प्रदेश सहकारी कताई मिल संर्घष समिति द्वारा तहसील में प्रर्दशन कर मांगों को लेकर जिला अधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार रामजी को सौपा।

कई वर्षा से  बंद चल रहे सहकारी कताई मिल कम्पिल के कर्मचारी भुखमरी की कगार पर पहुंच गये है। सोमवार को तहसील कायमगंज में विराट प्रर्दशन कर मिल के कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि जिन श्रमिको व कर्मचारियों को मनमाने ढंग से बी0आर0एस0का पात्र नही पाया गया या जिन की मुत्यु हो गयी तथा किसी न किसी रूप में बी0आर0एस0से बचिंत रहे उन्हें  बी0आर0 एस0 का बकाया का भुगतान नही किया गया।

श्रमिको के वर्ष 89 का फन्ड़ काटा गया था वह आज तक आफिस में जमा दनही कराया गया है। उस फन्ड़ को आफिस में जमा कराया जाये। उनकी तीसरी मांग श्रमिकों का 22माह से वेतन का पैसा आज तक नही दिया गया बोनस ग्रेच्युटी का भुगतान कराया जाय। और चौथी मांग में कहा है कि मिल को चलने से सरकार को व्यापार कर विधुत आदि के मद में प्रति माह 35 से 40 लाख रूपये मिल भुक्तान किया जाता था साथ ही श्रमिकों को 25 लाख रूपये वेतन के रूप में मिलता था जिसका अधिकांश भाग कायमगंज व कम्पिल जैसे बाजारों में खर्च होता था जिससे क्षेत्र का विकास विकास होता था। उन्होने क्षेत्र के विकास एवं मिल कर्मचारियों की दुर्दशा को देखते हुये शासन स्तर से कार्य शैली पूजीं उपल्बध कराकर यथा शीघ्र ही मिल चालू कराया जाये।  संघ कार्यालय 1सी न्यू आजाद नगर ,इद्रानगर रोड़ कल्याणपुर कानपुर को शासन से पैसा भिजवाकर पैसा बटवाने की मांग की।

प्रर्दशन व ज्ञापन देने वालों का नेत्तव विनोद कुमार शुक्ला ने किया। कर्मचारी कृपाल सिंह, वेद राम, अहबरन सिंह ,श्यामू सिंह ,मनोज कुमार , प्रवीन कुमार , आदि मौजूद रहे।