वकील ने लगाया संग्रह अमीन पर ठगी का आरोप

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : तहसील कायमगंज के वकील ने जिलाधिकारी फर्रूखाबाद को दिये प्रर्थना पत्र में संग्रह अमीन पर बेईमानी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है तथा जांच करके न्याय करने की अपील की है।
तहसील कायमगंज के वकील नाजिर खां ने आरोप लगाते हुये कहा है कि उनके भाई शमीम खां ने बैंक आफ इन्डिया से लोन लिया था जिसकी आरसी बैंक द्वारा जारी कर दी गयी थी। बैंक से संमझौते के बाद उनके भाई ने संग्रह अमीन अजीत सिंह को 11हजार रूपये की एक किस्त तथा 24 हजार रूपये की दूसरी किस्त निश्चित समय पर अदा कर दी थी। जिसकी रसीदें संग्रह अमीन द्वारा नही दी गई और न ही धन बैंक में जमा किया गया। उनके भाई को भुगतान न करने के आरोप में हवालात में बंद कर दिया गया। जिससे उनके भाई को मासिक सदमा पहुंचा और हवालात में उनकी हालत खराब है। उन्होने जिलाधिकारी से न्याय करके उचित कार्यवाही की गुहार लगायी है।