दबंगों ने विकलांग व उसकी पुत्रियों को धुना, छप्पर में आग लगायी

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) विकलांग का नौ बीघा खेत हथियाने के लिये गांव के ही दबंग लोगों ने उसके घर पर चढ़कर जी भरके उत्पात मचाया। गाली गलौज और युवतियों के साथ मार पीट करके उसके घर के छप्पर में आग लगा दी। घायल युवती जब कोतवाली रिपोर्ट दर्ज कराने गयी तो पुलिस ने उसे भगा दिया और उसकी रिपोर्ट नही लिखी। वही पीडिता उच्चअधिकारियों तक अपनी सुरक्षा और न्याय के लिये जाने की तैयारी में है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शिवरई बरियार निवासी राज सिंह पुत्र गेंदनलाल को एक हाथ कटा हुआ है। उसके दो जवान अविवाहित पुत्रियां सरिता और सुधा है। लेकिन राज सिंह के कोई पुत्र नही है इसलिये उसके खेत को हथियाने के लिये उसके घर पर चढ़ाई करके गांव के ही दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। गाली गलौज के साथ राज सिंह और उसकी पुत्रियों सरिता तथा सुधा की जमकर पिटाई की।  जिससे उनके गम्भीर चोंटें आयी।  मारपीट में सरिता का सिर फट गया जब इतने पर भी दबंगों का दिल नही भरा तो उन्होने विकलांग राज सिंह के घर के छप्पर में आग लगा दी और उसे गम्भीर परिणामों के भुगतने की चेतावनी देते हुये आराम से चले गये।

परिजनों के साथ जब सरिता घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली आई तो उसकी रिपोर्ट दर्ज न करके उसे बैरंग वापस भेज दिया गया। सरिता और उसके परिजनों ने अपनी तहरीर में संजीव ,भगंड़ी धीरेन्द्र , मगडू और राज निवासी गण शिवरई बरियार को नाम जद किया है। सरिता का कहना है कि अगर उसकी शिकायत दर्ज नही की जाती है तो वह उच्चअधिकारियों तक जायेगी और दोषियों को सजा दिलाकर रहेगी।