चिंगारी से लगी आग में चार घरों की गृहस्थी जलकर स्वाहा

Uncategorized

सिवारा (फर्रुखाबाद) :  कंपिल थाना क्षेत्र के अर्न्तगत ग्राम पंचायत जलालपुर के गांव तिलियागाढा मे आज दोपहर सुलगते घूरे से निकली चिंगारी से तिलियागाढा के राजवीर,विजयसिंह,ज्ञानसिह, रामलडैते के घरों में आग लगने से हजारो का नुकसान हो गया ।

आज दोपहर राजबीर के घर के सामने सड़क की दूसरी ओर चूल्हे की निकली राख डाली गई जिसके कुछ देर बाद ही कूडे मे आग लग गई व पास मे ही खेत पर रखा राजबीर के 5 बीघा के लहसुन का ढेर भी जल गया ।

आग की ओर ग्रामीण बाल्टियों में पानी भर कर बुझाने के लिये दौडे, लेकिन तब तक सडंक के दूसरी तरफ बिजय सिंह घर के सामने चल रही आटा की चक्की व घर भी आग से जलने लगा जिसमे कि बिजय सिंह के घर की गृहस्थी व दो डीजल इंजन भी चपेट मे आकर जल गये व एक बकरी भी झुलस गई ।आग राजबीर के घर में भी जलने लगी राजबीर का छप्पर व कपडे आदि गृहस्थी जली इसके बाद तेज हवा के कारण आग ज्ञानसिंह व रामलडैते के घरो में भी फैल गई । जिसके चलते चारो घरो की गृहस्थी आदि जलने से लगभग लाखों का नुकसान हुआ।

आग की सूचना सिवारा पुलिस को दी गई। सिवारा चौकी व कंपिल पुलिस कुछ ही समय बाद मौके पर पहुंची । ग्रामीणों की भरसक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । आग बुझाने आ रही फायर बिग्रेड को आग बुझा लेने की सूचना पर वापस करावा दिया गया । वही मौके पर तहसीलदार रामजी व लेखपाल रामदेव भी पहुंचे । जिन्होंने ग्रामीणों के नुकसान का आकलन कर उन्हें सहायता दिलाये जाने का आश्वासन दिया।