शिक्षकों का रुका वेतन निकालने को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी व लिपिक में ठनी

Uncategorized

फर्रुखाबाद : शमशाबाद विकासखण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी व लिपिक में बीएसए के आदेश से रोका गया शिक्षकों का वेतन निकालने को लेकर कहासुनी हो गयी। विवाद के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर खुलेआम भ्रष्टाचार के आरोप लगाये।

शमशाबाद खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शनिवार को शिक्षकों के रुके हुए वेतन एवं एरियर बिल प्रस्तुत करने की कहने पर लिपिक मनोज यादव उखड़ गए। उनकी खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार से कहासुनी होने लगी। बीईओ का कहना था कि शिक्षकों के वेतन व एरियर बिल जो बने रखे हैं उन्हें प्रस्तुत क्यों नहीं करते। उधर मनोज यादव का कहना था कि शिक्षिकाओं के स्कूल न आने के कारण बीएसए के आदेश से वेतन रुका, जब तक उनका लिखित आदेश नहीं होगा वह वेतन नहीं निकालेंगे।

खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि वह कई शिक्षकों के एरियर बिल हस्ताक्षर कर चुके हैं। लेकिन बाबू मनोज यादव ने वह बिल अभी तक जिले पर प्रस्तुत नहीं किये। उन्हीं बिलों को प्रस्तुत करने के लिए कहा था। इसी पर वह उखड़ गये तथा अशिष्ट भाषा का प्रयोग करने लगे। कई बार वह सपा सरकार की धमकी दे चुके हैं। कहते हैं कि सरकार हमारी है, हम ऐसे ही काम करेंगे।