मंदिरों से जुआरियों ने उड़ाये दो दर्जन से अधिक घंटे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भोपतपट्टी श्यामनगर स्थित रेलवे लाइन के किनारे बने हनुमान व दुर्गा मंदिर के घंटे बीती रात चोरों ने उड़ा दिये।

चोर अभी तक दुकानों और घरों को ही अधिकतर अपना निशाना बनाते थे लेकिन अब अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए वह भगवान के घर में भी चोरी करने लगे हैं। श्यामनगर इस समय जुआरियों व चोरों का अड्डा बन चुका है। रेलवे लाइन के किनारे कई जगह खुलेआम जुए के फड़ सज रहे हैं। मजे की बात तो यह है कि पुलिस के यह सब जानने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती। लोगों ने बताया कि पुलिस जुए के अड्डे पर छापा तो मारती है लेकिन अपनी जेब गरम करने के लिए। आईटीआई चौकी के अन्तर्गत लगने वाला मोहल्ला कई पेशेवर चोरों का मूल निवास है।

जुए के दौरान जो बाजी जीत गया उसकी बल्ले-बल्ले हो जाती है और जो हार जाता है वह क्षेत्र में ही जुए के लिए पैसे की जुगाड़ चोरी की घटना को अंजाम देकर करता है। मंदिर के आस पास जुए के कई अड्डे लगे रहते हैं।

बीती रात चोरों ने दोनो मंदिरों से हजारों रुपये कीमत के दो दर्जन से अधिक घंटे गायब कर दिये। चोरी की सूचना मिलते ही मोहल्ले वाले भी मंदिर में पहुंचे और उन्होंने मोहल्ले में धड़ल्ले से चल रहे जुआ कारोबार में पुलिस की सहभागिता को उजागर करते हुए मांग की कि इन्हीं जुआरियों की बजह से क्षेत्र में आये दिन चोरी की घटनायें हो रहीं हैं। फिलहाल पुलिस को सूचना नहीं दी गयी है।