कंपिल (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड कायमगंज के ग्राम नगला खुमानी में स्थित साधन सहकारी समिति बीते कई दिनों से बंद रहने से ग्रामीण परेशान हैं। सहकारी समिति पर गेहूं डालने जाने वाले ग्रामीण मायूस होकर लौट रहे हैं।
नगला खुमानी में स्थित साधन सहकारी समिति साध नगर के नाम से है। समिति के मैनेजर रवीन्द्र कुमार सप्ताह में एक बार केन्द्र पर आते हैं। वहीं चपरासी विजेश्वर भी कभी कभार ही आता है। जिससे ग्रामीणों को इससे कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है।
साधन सहकारी समिति में गेहूं डालने आने वाले ग्रामीणों को बंद की सूचना मिलने पर उन्हें वापस मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सहकारी समिति भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं। यहां पर तैनात मैनेजर न तो ग्रामीणों का गेहूं खरीद रहा है और न ही ग्रामीणों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं को ही दे रहा है। जिससे ग्रामीण परेशान हैं। प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी भी ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सहकारी समितियों पर कोई निगरानी नहीं रख रहे हैं। अधिकारियों की लापरवाही से ग्रामीणों का शोषण हो रहा है।