बिजली रोस्टर को लेकर लगाया जाम, आक्रोषित लोग पुलिस से भिड़े

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भोपटपट्टी के बार्ड न ९ के मोहल्ले वासियों ने गलत  बिजली रोस्टर से आक्रोषित होकर सातनपुर मण्डी मार्ग को जाम कर दिया व बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस से उनकी तीखी झड़पें भी हो गयीं।

 

बार्ड नम्बर ९ बीते कई वर्षों से बिजली की गलत रोस्टिंग समस्या से जूझ रहा है। रात्रि ११ बजे से सुबह ६ बजे तक बिजली की सप्लाई दी जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जिसमें ६ बार ट्रपिंग होती है। बीते विधानसभा चुनाव के चंद दिनों पूर्व जनक्रांति पार्टी के सदर प्रत्याशी मोहन अग्रवाल के नेतृत्व में मण्डी गेट के पास जाम लगाया गया था। जहां सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा ने पहुंचकर एक महीने का आश्वासन दिया था। लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। इस बात से आक्रोषित मोहल्लेवासियों ने मैन रोड पर तख्त व सीड़ी डालकर जाम लगा दिया। बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलने पर आईटीआई चौकी इंचार्ज अनूप तिवारी  व आवास विकास चौकी इंचार्ज इन्द्रपाल सिंह मौके पर पहुंचे लेकिन उनकी दाल आक्रोषित भीड़ के सामने नहीं गयी। सूचना मिलने पर शहर कोतवाल मौके पर पहुंचे। जहां मोहल्लेवासियों के साथ कोतवाल की तीखी झड़पें हो गयीं। मोहल्लेवासी सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन व डीएम मुथुकुमार स्वामी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। जिलाधिकारी को बुलाने की मांग होते ही कोतवाल के माथे पर पसीना आ गया। उन्होंने जैसे_तैसे मामले को शांत किया। कोई ठोस निर्णय न हो पाने के कारण करीब एक सैकड़ा लोग जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे।

जिलाधिकारी के न मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा को ज्ञापन सौंपा। सिटी मजिस्ट्रेट ने 15 दिन में बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सुधीर श्रीवास्तव, रोहित वर्मा, अनिल, राधेश्याम चतुर्वेदी, विमल कटियार, राजन कटियार, विनोद अग्निहोत्री, पप्पू, अखिलेश दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।

 

रिटायर्ड बिजली कर्मियों के घरों में हो रही शहर की बिजली आपूर्ति

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोपतपट्टी गांव के बीचोबीच बिजली विभाग के दो रिटायर्ड कर्मचारी विजय कटियार व प्रकाश कटियार के घरों में शहर क्षे़त्र की आपूर्ति बकायदा केबिल डालकर हो रही है। जिसको लेकर ग्रामीण काफी आक्रोषित हैं। उन्होंने बिजली विभाग की मिली भगत से दोनो रिटार्ड विद्युत कर्मियों के घरों में आपूर्ति का आरोप लगाया।