दो दर्जन बूथों को बदलने का प्रस्ताव पारित

Uncategorized

फर्रुखाबाद : निकाय चुनाव शांतपूर्ण ढंग से कराये जाने के लिए प्रशासन ने अभी से ही कमर कसना शुरू कर दी है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने निकाय चुनाव सम्बंधी राजनीतिक दलों व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया। वहीं पांच से अधिक बूथों वाले दो दर्जन मतदान केन्द्रों को अन्यत्र बदले जाने पर सहमति जतायी गयी।

बैठक में जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन के अनुरूप नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायतों के चुनाव भी राजनैतिक दलों के सहयोग से शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं स्वतंत्रता पूर्वक सम्पन्न कराये जायेंगे। इसमें यदि कोई व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। सभी राजनैतिक दल अपने बीएलओ की सूची उपलब्ध करा दें। जिस मतदाता का नाम अभी भी छूटा हो तो वह निर्धारित फार्म भरकर अपना नाम बढ़वा लें। सभी मतदेय स्थलों पर एक-एक बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। जो घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे। इसमें शिथिलता अथवा लापरवाही पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिन मतदान केन्द्रो पर 5 से अधिक बूथ हैं उन्हें अन्य उपयुक्त स्थान पर बनाया जायेगा। इसमें राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के सुझाव भी आमंत्रित हैं ताकि मतदान करने में दिक्कत न हो। चुनाव से पूर्व एक कन्ट्रोल रूम कलेक्ट्रेट में स्थापित किया जायेगा। जहां कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करा सकेगा। मतदाताओं को डराने, धमकाने व प्रलोभन देने वालों के खिलाफ सीधे मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। राजनैतिक दलों की सहमति के बाद दो दर्जन बूथों के मतदान केन्द्रों को अन्यत्र स्थानांतरित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने कहा कि चुनाव कार्य पवित्र कार्य है इसमें खलल डालने अथवा वातावरण को खराब करने वालों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि सभी राजनैतिक दल भी शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकेश्वर सिंह ने कहा कि चुनाव कार्य कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा रहीं हैं। बैठक में सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार राठौर, कुक्कू चौहान आदि कई प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने सुझाव दिये।