यूरो किड्स का बच्चों के विकास के लिए समर कैम्प आयोजन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद के आवास विकास कालोनी स्थित यूरो किड्स विद्यालय में समर कैम्प का आयोजन दो सप्ताह के लिए किया गया है। समर कैम्प में बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेल, रंग भरवाना इत्यादि सिखाया जा रहा है। जिससे बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है।

यूरो किड्स की प्रधानाचार्या जसवीर कौर राठौर ने बताया कि हम बच्चों को उनकी उम्र के हिसाब से पढ़ाते हैं व उनको खेल, खिलौने से सिखाते हैं। जिससे बच्चों को बहुत अच्छी तरह से समझ में आ जाता है और बच्चे प्रयोग के माध्यम से जल्दी सीखते हैं।
घर में रहन-सहन भी सिखाया जाता है। पेड़ पौधों को बचाना, पानी कर्म खर्च करना सिखाया जाता है। जिससे बच्चों का घर में स्वभाव बदलता है व एक दूसरे में मेलजोल बढ़ता है। वहीं बच्चों को खाना खाने के तरीके समझाये जाते हैं और उन्हें उनकी आदतों में सुधार करवाया जाता है। बच्चों की दौड़ करवायी जाती है। इतना ही नहीं बच्चों को ध्यान एकाग्र करने के लिए योगा भी सिखाया जा रहा है।

अभी जो समर कैम्प चल रहा है इसमें दो से 10 वर्ष तक के बच्चों को खेल के माध्यम से बच्चों को सिखाया जाता है। जिन बच्चों को प्रवेश दिलाना है उन्हें समर कैम्प में फ्री में इन्ट्री ले सकते हैं। इन्ट्री 17 से 18 मई के बीच में कभी भी ली जा सकती है।