फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दिल्ली ख्याली कूंचा निवासी सरोज मिश्रा पत्नी वृंदावन मिश्रा ने कोतवाली में शिकायत की कि आगरा के व्यापारी ने उसके पति की गैर मौजूदगी में उसको व उसकी पुत्रियों को गाली गलौज कर धमकाया। पुलिस ने दोनो पक्षों को कोतवाली बुलवा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार वृंदावन मिश्रा आलू का व्यापार बहुत दिनों से कर रहे हैं जो आगरा के गंगानगर कालोनी शांतीपुरम फेस बी के आढ़ती सरदार हरविंदर से आलू का व्यापार कर रहे थे। हरविंदर सिंह ने बताया कि उनका विश्वास वृंदावन मिश्रा पर हो गया और वह उधार आलू वृंदावन को देने लगा। धीरे-धीरे वृंदावन पर 12 लाख 10 हजार रुपये उधार हो गये और वह रुपये देने में बहानेबाजी करने लगा। सरदार हरविंदर सिंह कई बार वृंदावन मिश्रा के घर पर तगादा करने गया लेकिन पैसा नहीं मिला।
आज रविवार को हरविंदर सिंह व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, बंटी सरदार आदि को लेकर वृंदावन मिश्रा के घर पर तगादा करने पहुंच गये। जहां वृंदावन की पत्नी सरोज मिश्रा से विवाद हो गया। सरोज मिश्रा ने पति की गैर मौजूदगी में गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में प्रार्थनापत्र दिया कि मेरे पति घर पर नहीं थे। तभी 10- 12 लोग मेरे घर में घुस आये। मैं घर पर अपनी पुत्रियों के साथ अकेली थी। इन लोगों ने मेरे साथ अश्लील गालियों का प्रयोग कर धमकाया। मुझे यह नहीं पता कि मेरे पति ने इनसे रुपये उधार किये हैं। पति वृंदावन मिश्रा सुबह से घर से गायब हैं।
वहीं व्यापार मण्डल के प्रांतीय मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने बताया कि महिला के साथ गालीगलौज करने की बात गलत है। हम लोग आढ़ती के पैसे दिलवाने के लिए गये जरूर थे लेकिन इस तरह की कोई बात सामने नहीं आयी। महिला का आरोप बिलकुल निराधार है। फिलहाल पुलिस ने दोनो पक्षों की तहरीर ले ली। कुछ व्यापारी नेता दोनो पक्षों में समझौता कराने का प्रयास कर रहे हैं।