नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दी, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

Uncategorized

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): नवविवाहिताओं के आत्महत्या करने की घटनायें काफी बढ़ रहीं है। शायद खुले आसमान में पिता के घर पाश्चात्य सभ्यता में 20 साल गुजारने के बाद ससुराल की बंदिशों में रहना नव विवाहिताओं को राश नहीं आ रहा है और वे अपना वैवाहिक जीवन बीच में ही समाप्त कर देना चाहतीं हैं। रविवार को थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम खुड़नाखार निवासी कन्हैयालाल की नवविवाहिता पत्नी 20 वर्षीय अंजू ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका के मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या कर देने का आरोप लगाया है।

2010 में सामूहिक विवाह समारोह में शादी करने वाली अंजू शायद अपने जीवनसाथी से खुश नहीं थी। उसे अपना वैवाहिक जीवन रास नहीं आया और अंजू ने उस वक्त अपनी ईह लीला समाप्त करने की सोच ली जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था।
बताते हैं कि अंजू ने रात लगभग दो बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने की जानकारी होते ही कन्हैयालाल के घर में कोहराम मच गया। अंजू के फांसी लगाने की सूचना उसके मायके नौलखा दी गयी।

वहीं अंजू के मामा जयचंद ने बताया कि रात साढ़े तीन बजे अंजू की ससुराल से फोन आया कि तुम्हारी भांजी घर छोड़कर भाग गयी है। दोबारा फोन आया कि उसको बहुत तेज बुखार है। उसकी नसें फट गयीं हैं जल्दी आ जाओ। लेकिन जब ससुराल आकर देखा तो भांजी का शव लटकता हुआ मिला।
वहीं पिता खुशीराम निवासी नौलखा का कहना है कि ससुरालियों ने उनकी पुत्री को मार कर लटका दिया है।