SDM ने मारा छापा, मिलावटखोर दुकानें बंद कर भागे

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : आम लोगों को मिलावट रहित और शुद्ध खाद्य पदार्थों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये तथा बाजार को मिलावट के गन्दें धंधे से पाक साफ रखने के लिये जिस समय उपजिलाधिकारी कायमगंज रवीन्द्र कुमार वर्मा ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी जीएस वर्मा के साथ कम्पिल के बाजार में छापा मारी करके खाद्य वस्तुओं के नमूने भरे पूरे मार्केट में हड़कंम्प मच गया। धड़ा धड़ दुकानों के शटर बंद करके दुकानदार मार्केट से गायब हो गये।

दुकाने बंद करके भागने की यह स्थित स्वतः हकीकत का कड़वा सच बयान करती है कि दाल में कुछ काला अवश्य है। वर्ना दुकानदारों को दुकाने बंद करके भागने की क्या अवश्कता थी। फिर भी एसडीएम ने आशीष किराना स्टोर पर छापा मारकर वहां से चने की दाल का नमूना लिया।   इसके बाद उन्होंनें बाबू खां के यहां से गन्ने के रस का नमूना भर लिया और राजीव कुमार राठौर की चक्की और स्पेलर की दुकान पा जाकर वहां से सरसों के तेल का नमूना भरा इस पूरी कार्यवाही के दौरान जीएस वर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी साथ में रहे।

छापा मारी की इस कार्य वाही से जहां दुकानदारों में हडकंम्प और भय फैला रहा वही आम जनता के लोग जो पूरी कीमत अदा करने के बाद भी मिलावटी सामान खरीदने और खाने पर मजबूर है। वे इस कार्यवाही से बहुत खुश नजर आयें। हमारे संवाददाता ने जब इस छापा मारी अभियान के बारे में लोगों की राये जाननी चाही तो अफसार खां ने खुशी और पुरजोश लहजे में इस अभियान का समर्थन करते हुये कहा कि ऐसे अभियान अगर जब तब चलते रहे तो लोगों को मिलावट के नाम पर जहर खरीदकर खाने से निजात मिल जायेगी।

वही सूरजपाल ने बताया कि साफ सुथरी छवि के स्वामी उपजिलाधिकारी कायमगंज ने मिलावट के जहर से बाजार को पाक साफ करने की जो पहल की है वह सराहनीय है इससे आमजनता को राहत मिलेगी। प्रदीप कुमार गुप्ता का कहना है कि मिलावट के नाम पर जहर बेचने वालों को ईमानदारी से पकड़ कर इतनी कठोर सजा दी जानी चाहिये कि कभी कोई बेईमानी और मिलावट करने का साहस भी न कर सके लेकिन ईमानदारी का यह कार्य भी ईमानदारी और जनहित की भावना के साथ ही होना चाहिये।