उप्र में निर्मल बाबा के खिलाफ मामला दर्ज

Uncategorized

लखनऊ | अपनी समागम सभाओं को लेकर विवादों में रहे निर्मल बाबा के खिलाफ आखिरकार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर थाने में पुलिस ने शनिवार को प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कर ली। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एफआईआर) ने कुछ दिन पहले ही निर्मल बाबा के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया था लेकिन पुलिस इस मामले में आनाकानी कर रही थी।

पुलिस के मुताबिक निर्मल बाबा के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 419, 420, 417 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि निर्मल बाबा के खिलाफ धोखाधड़ी, बरगलाने और समाज में अंधविश्वास पैदा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी अमिताभ ठाकुर के बेटे आदित्य और बेटी तान्या ने निर्मल बाबा के खिलाफ थाने में शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने उस समय मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया था। बाद में दोनों ने अदालत की शरण ली थी। अदालत ने पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश दिया था।