भावी सौतन के डर से पति को भिजवाया हवालात

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दिल्ली में मजदूरी का काम करने वाला कायमगंज क्षेत्र के ग्राम जिरखापुर निवासी युवक दीपक कठेरिया अपने पड़ोस में ही रहने वाली दिल्ली निवासी युवती आरती को बीते 8 मई को अपने साथ ले आया। शादीशुदा दीपक की पत्नी सुमन ने युवती व पति को जमापुर मोड़ से पकड़वा लिया।

जिरखापुर निवासी दीपक कठेरिया कई दिनों से दिल्ली में मजदूरी का काम करता है। उसके पड़ोस में ही आरती खटिक भी रहती थी। धीरे-धीरे दोनो की आंखें चार हो गयीं और भाग कर शादी करने का फैसला कर लिया।
बीते 8 मई को दोनो भाग कर दिल्ली से फर्रुखाबाद आ गये। जब इस बात की जानकारी दीपक की पत्नी सुमन को हुई तो उसने इसकी सूचना अपने पिता  राजारामपुर निवासी सुघर सिंह को दी। सुघर सिंह ने कायमगंज कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने दीपक के परिवार वालों पर दबाव बनाया तो दीपक के छोटे भाई बच्चनलाल ने फोन द्वारा दीपक को चाचूपुर मोड़ पर शादी कराने के बहाने बुलाया। वहां उसकी मां व बहनोई भी बच्चनलाल के साथ थे। जब दीपक सुमन को लेकर चाचूपुर मोड़ पर आया तो इन लोगों ने उसे व युवती को पकड़ लिया। दोनो को कायमगंज कोतवाली ले गये।