फर्रुखाबाद: शासन के आदेश पर गुरुवार शाम जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी, पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के पहुंचने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
कर्मचारियों को निलंबित करने में माहिर जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी अचानक जिला कारागार पहुंचे तो अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गयी। तकरीबन 20 पुलिसकर्मियों, पुलिस अधीक्षक, सीएमओ कमलेश कुमार, एडीएम राजकेश्वर सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार के साथ जिला जेल पर छापा मारा। तकरीबन एक घण्टे चले निरीक्षण में डीएम ने पूरी जेल का बारीकी से मोयना किया।
महिला जेल में भी डीएम निरीक्षण करने पहुंचे। जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने बताया कि जेल में किसी प्रकार की कोई कमी देखने में नहीं आयी है। कुछ छोटी मोटी कमियां मिलीं हैं इसके लिए जेल अधीक्षक कैलाशचन्द्र को निर्देशित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के बाद जेल से बाहर निकलकर जिला जेल अधीक्षक कैलाशचन्द्र को सुरक्षा व्यवस्था के बारे में निर्देशित करते हुए कहा कि जिला जेल के चारो तरफ चार बाच टावर तत्काल बनाये जायें। अगर कोई कैदी भागने की घटना होती है तो दोषी व्यक्ति को तत्काल निलंबित किया जायेगा।