NRHM घोटालाः IAS अफसर प्रदीप शुक्ला गिरफ्तार

Uncategorized

लखनऊ। यूपी मेडिकल घोटाले में एक और बड़े अफसर पर शिकंजा कसा है। इस मामले में आरोपी और वरिष्ठ आईएस अधिकारी प्रदीप शुक्ला को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। यूपी मेडिकल घोटाले में इस गिरफ्तारी को अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी माना जा रहा है। यूपी मेडिकल घोटाले में ये पहली गिरफ्तारी है जिसमें किसी आईएएस अफसर पर हाथ डाला गया है।

इससे पहले आज सुबह ही सीबीआई ने लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से प्रदीप शुक्ला को हिरासत में लिया था। प्रदीप शुक्ला मायावती सरकार के दौरान यूपी के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव थे। शुक्ला को मायावती का करीबी माना जाता रहा है। शुक्ला पर यूपी मेडिकल घोटाले में शामिल होने के आरोप लगते रहे हैं। इन्हीं आरोपों की वजह से सीबीआई शुक्ला से करीब दर्जन भर बार पूछताछ कर चुकी है।

बता दें कि करीब 5 हजार करोड़ के एनआरएचएम घोटाले में एनजीओ को ठेके देने से लेकर एंबुलेंस खरीदने और जननी योजना तक सभी काम प्रदीप शुक्ला की जानकारी में ही हुए। प्रदीप शुक्ला ने कई बार विदेश यात्राएं भी कीं जिन्हें उन्होंने सरकार से चुपाया भी। माया सरकार में प्रदीप चार साल तक स्वास्थ्य विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर रहे। शुक्ला के शासन में ही घोटाला हुआ। खबर है कि दोपहर तक सीबीआई उन्हें कोर्ट में पेश कर सकती है।