फर्रुखाबाद: जिला पूर्ति अधिकारी आर एन चतुर्वेदी ने शहर से सटे भोलेपुर व आवास विकास कालोनी में स्थित होटलों पर छापेमारी करके आधा दर्जन से अधिक घरेलू गैस सिलेण्डर बरामद किये। डीएमओ के पहुंचते ही कई होटल मालिक मौके से खिसक लिए।
जिला पूर्ति अधिकारी आर एन चतुर्वेदी ने भोलेपुर के रमेशचन्द्र पुत्र रामचन्द्र के होटल से एक इण्डेन गैस सिलेण्डर, उमेश पुत्र मदन लाल के गुप्ता मिष्ठान भण्डार भोलेपुर से एक गैस सिलेण्डर, आवास विकास के राकेश पुत्र बृजपाल, अनिल पुत्र जगदीश के यहां से एक-एक घरेलू गैस सिलेण्डर व रामबाबू के होटल से तीन घरेलू गैस सिलेण्डर बरामद किये।
जिला पूर्ति अधिकारी आर एन चतुर्वेदी ने बताया कि घरेलू गैस सिलेण्डरों का होटलों पर उपयोग वर्जित है। होटलों पर घरेलू गैस सिलेण्डर के उपयोग से गैस की आपूर्ति में काफी व्यवधान आ जाता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी होटल मालिक यदि गैस सिलेण्डर उपयोग करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल सातों गैस सिलेण्डरों को पटेल गैस सर्विस आवास विकास के सुपुर्द कर दिया गया है।