फर्रुखाबाद: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 कौशल किशोर ने ब्लाकों के सहायक लेखाकारों द्वारा मोबाइल स्विचआफ रखने व कस्तूरबागांधी विद्यालयों में आदेशों के विपरीत कार्य किये जाने के आरोप में वेतन रोक दिया है।
बीएसए डा0 कौशल किशोर ने सहायक लेखाकार राहुल कुमार कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कायमगंज, नीरज रावत कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी नबावगंज, जुनैद खां कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कमालगंज, सुजीत कुमार कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेपुर का वेतन रोक दिया है।
बीएसए द्वारा भेजे गये वेतन रोकने के आदेश में कहा गया है कि सहायक लेखाकारों द्वारा सामान्यतया मोबाइल स्विच आफ रखा जाता है। अस्थाई व्यवस्था के तहत कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के लेखाकार का प्रभार के क्रम में वार्डेन से सम्पर्क कर दो दिवस विद्यालय पर ठहराव न बनाये रखना, कस्तूबागांधी विद्यालयों में सामग्री आपूर्ति के निर्देश के क्रम में विपरीत कार्य किया गया है।
जिससे तात्कालिक प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक के लिए इनके मानदेय को रोक दिया गया है।