पूर्व विधायक की श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री ने क्षेत्र को बांटीं सौगातें

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कन्नौज जनपद के निजामपुर छिबरामऊ निवासी सपा विधायक अरविंद यादव के पिता पूर्व विधायक कप्तान सिंह की तेरहवीं व श्रद्धांजलि सभा में आये  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा। जिससे क्षेत्र वासियों को चिकित्सीय सुविधायें मुहैया हो सकेंगीं।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने छिबरामऊ के सराय दौलत जीटीरोड पर स्थित हिमालय कोल्ड स्टोरेज में पूर्व विधायक कप्तान सिंह यादव की समाधि पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे बीच से एक ऐसे नेता चले गये हैं जिन की सरपरस्ती में हमने चुनाव लड़ना शुरू किया। नई पीढ़ी से उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक अब हमारे बीच नहीं रहे हैं अब हम लोगों को वह कार्य करना चाहिए कि पार्टी को उनकी कमी न महसूस हो और पार्टी को झटका न लगे।
उन्होंने कहा कि कन्नौज में मेडिकल कालेज को जल्द से जल्द चालू करा दिया जायेगा। जिससे सारी सुविधायें यहीं मुहैया हो सकेंगीं। वहीं गुरसहायगंज में मण्डी समिति बनवाने की भी घोषणा की। समधन टाउन एरिया में सीसी गलियां बनवाने का वादा किया।

इस बीच उन्होंने सपा नेता व कार्यकर्ताओं को हिदायत दी कि किसी गरीब मजलूम का उत्पीड़न न करें। यदि शिकायत मिली तो अच्छा नहीं होगा। अधिकारियों से कहा कि पिछली सरकार वाली आदतें छोड़कर ठीक से कार्य करें वरना बक्सा नहीं जायेगा।

श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री के साथ विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी, अजीत कठेरिया, मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव, विधायक आर के भटनागर, पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह, विजय बहादुर पाल तिर्वा विधायक, सपा नेता उर्मिला राजपूत, विधायक अताउल रहमान, ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी, विधायक अरविंद यादव आदि भारी संख्या में सपाई मौजूद रहे।